Bihar Laghu Udyami Yojana 2024: Eligibility, Documents, Registration, Login & Online Apply

नमस्कार दोस्तों Meriyojana.com वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज हम लोग अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को Bihar Laghu Udyami Yojana के बारे में पूरी सही जानकारी देने वाला है अगर आपको पसंद आये तो सब्सक्राइब जरूर करे।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 के तहत बिहार सरकार उन्हें रोजगार जारी रखने में सक्षम बनाने के लिए बिहार लाभार्थियों को ₹200,000 तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। यह राशि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत प्रदान की जाती है। हालाँकि, आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले इस लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे और पैसे भी बांटे गए थे। लेकिन जो लोग इस बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ नहीं उठा पाए वे निराश न हों क्योंकि इस कार्यक्रम के लिए आवेदन दोबारा जमा किए जाएंगे।

केंद्र और राज्य सरकार अपने देश के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाती है जिनसे लोगों को मदद मिल सके। ऐसे में बिहार सरकार ने भी एक Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 को शुरू किया है जिसके अंतर्गत वह अपने राज्य के लोगों को आर्थिक मदद देने वाले हैं। बिहार सरकार ने लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत वह 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखी है। यह योजना उन लोगों को लाभ प्रदान करेगी जिनकी मासिक आय 6,000/- रुपये से कम है।

bihar laghu udyami yojana

इस Bihar Laghu Udyami Yojana के अंतर्गत बिहार सरकार गरीब परिवारों की मदद करना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हमने बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 से जुड़ी सारी बातों को बताया है कि कैसे आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं और इस योजना में अप्लाई करने की पात्रता क्या है? तो आइये इस लेख के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

 Bihar Rojgar Mela

 Service Plus Bihar

 Epds Bihar

 Bihar Bhumi

Quick Point of Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

योजना का नाम Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
प्रकार सरकारी योजना (Sarkari Yojana)
राज्य बिहार
विभाग बिहार उद्योग विभाग
कैसे आवेदन करे ऑनलाइन
वित्तीय सहायता की राशि प्रति परिवार 2 लाख रूपये बिल्कुल मुफ्त
ऑनलाइन प्रारंभ से 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक
नयी तारीख अप्रैल 2024 (अनुरूप नहीं) बदलाव हो सकता है 
Bihar Laghu Udyami Yojana
Selection List 2024
को कब जारी किया जायेगा
23 फरवरी, 2024 को दोपहर 1 बजे
आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 क्या है?

दोस्तों बिहार सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता करने के लिए Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 को लागू किया गया है। इस Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के अंतर्गत बिहार के लोगों को नीतीश कुमार के सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपया दिया जाएगा।

राज्य में मौजूद सभी लोगों और परिवारों को इस Laghu Udyami Yojana का लाभ नहीं होगा। राज्य में मौजूद उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो इस योजना के पात्रता है। इस योजना में मिले पैसे के मदद से लोग अपना खुद का व्यापार या अपना पालन पोषण अच्छे से कर सकेंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Mukhyamantri Udyami Yojana का मुख्य उद्देश्य है राज्य में छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना। इसके माध्यम से सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इस योजना के जरिए बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी।

इससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी। इस Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana के मदद से बिहार के स्थानीय लोग अपनी स्थिति सुधर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में उदगमी की भी बढ़ोतरी होगी। इस पैसों की मदद से लोग किसी बिजनेस को शुरू कर सकेंगे जिससे वह अपनी परिस्थितियों को सुधार सकेंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए पात्रता कौनसी कौनसी है?

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 में अप्लाई करने के लिए सभी लोगों को इस योजना के पात्रता रहना जरूरी है। Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana में अप्लाई करने के लिए पात्रता नीचे बताया गया है:-

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति को बिहार का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना में अप्लाई करना चाहता है तो उसके परिवार की मासिक आय ₹6000 से कम होना जरूरी है।
  • इसके अलावा इस योजना में अप्लाई करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होने अनिवार्य है।
  • बिहार में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इन तीन बातों पर अमल करता है, तो वह इस योजना में अप्लाई कर सकता है।

Bihar Laghu Udyami Yojana में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है?

अगर आप Laghu Udyami Yojana Bihar 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक से पहले आप यह जरूर देखने की आपके पास इसमें अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज मौजूद हो। इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसे आपके पास होना बहुत जरूरी है। इस योजना में अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज निम्न है:-

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर का फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट/रद्द चेक/पासबुक
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो तो)
  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 में अप्लाई कैसे करें?

अगर आप भी बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 में अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बिहार लघु उद्यमी के ऑफिस में जाकर अप्लाई करना होगा। वहीं अगर आप ऑनलाइन इस योजना को अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

laghu udyami yojana

  • बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं, और वहां आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे जुड़ी कई जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें आपको सही-सही भरना है।

laghu udyami yojana bihar 2024

  • जब आप फॉर्म भर लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  • ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको अपने आधार नंबर और ओटीपी से फिर से लॉगिन करना होगा।

laghu udyami yojana

  • फिर, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • आपको अपनी तस्वीर वेब कैमरा के माध्यम से भी लेनी होगी। अंत में, आपको मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • आवेदन करने के बाद, आपको रसीद का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना होगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 में कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?

बिहार सरकार द्धारा इस योजना के तहत कुल ₹ 2,00,000/- रुपियो की आर्थिक सहायता राशि मुख्यतौर पर कुल 3 किस्तो मे प्रदान की जायेगी जिसके बारे में सारी जानकरी निम्नलिखित है:

किस्ते कुल (%) कुल (₹) राशि
1st 25% 50,000/-
2nd 50% 1,00,000/-
3rd 25% 50,000/-

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 वर्गवार जाति आधारित गणना के अनुसार आर्थिक रुप से गरीब परिवारो की विवरणी

कोटि गरीब परिवारो का विवरण
सामान्य वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 43,28,282
गरीब परिवारों की संख्या 10,85,913
प्रतिशत 25.09%
पिछड़ा वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 74,73,529
गरीब परिवारों की संख्या 24,77,970
प्रतिशत 33.16%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 98,84,904
गरीब परिवारों की संख्या 33,19,509
प्रतिशत 33.58%
अनुसूचित जाति
कुल परिवारो की संख्या 54,72,024
गरीब परिवारों की संख्या 24,49,111
प्रतिशत 42.93%
अनुसूचित जनजाति
कुल परिवारो की संख्या 4,70,256
गरीब परिवारों की संख्या 2,00,809
प्रतिशत 42.70%
कुल
कुल परिवारो की संख्या 2,76,28,995
गरीब परिवारों की संख्या 94,33,312
प्रतिशत 34.14%

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत 62 उद्योगों के लिए मिलेगा ₹ 2,00,000 रुपये की आर्थिक सहायता?

उद्योग का प्रकार उद्योग
खाघ प्रसंस्करण आधारित
  • आटा,
  • सत्तू  एंव बेसन उत्पादन,
  • मसाला,
  • नमकीन,
  • जैम / जैली,
  • सॉस,
  • नूडल्स,
  • पापड़ व बढ़ी,
  • आचार,
  • मुरब्बा,
  • फलों का जूस और
  • मिठाई उत्पादन 
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग आधारित
  • बढईगिरी,
  • बांस के सामान,
  • फर्नीचर के सामान,
  • नाव निर्माण और
  • लकड़ी निर्माण
निर्माण उद्योग आधारित
  • सीमेट की जाली,
  • दरवाजा व खिड़की,
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान
दैनिक उपभोक्ता सामग्री आधारित
  • डिटर्जेन्ट पाऊडर,
  • साबुन व शैम्पू,
  • बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
  • मोमबत्ती उत्पादन
ग्रामीण इंजीनियरिग आधारित
  • कृषि यंत्र निर्माण,
  • गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,
  • मधुमक्खी का बक्सा,
  • आभूषण वर्कशॉप,
  • स्टील का बॉक्स,
  • स्टील का अलमीरा,
  • हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी आधारित
  • फैन असेंबलिंग,
  • स्टेबलाइजर,
  • इन्वर्टर,
  • यूपीएस,
  • सीवीटी असेंबलिंग,
  • आईटी बिजनेस सेंटर
मरम्मत एवं रखरखाव आधारित
  • मोबाइल और चार्जर रिपेयरिंग,
  • ऑटो गैराज,
  • ए/सी रिपेयरिंग,
  • 2 व्हीलर रिपेयरिंग,
  • टायर रीट्रेडिंग,
  • डीजल इंजन और पंप रिपेयरिंग,
  • मोटर बाइंडिंग
सेवा उद्योग आधारित
  • सैलून,
  • ब्यूटी पार्लर,
  • ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स
विविध उत्पादन आधारित
  • सोना / चांदी जेवर निर्माण,
  • केला  रेशा निर्माण,
  • फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद आधारित
  • रेडीमेड वस्त्र,
  • कसीदाकारी,
  • बेडशीट,
  • तकिया कवर निर्माण,
  • मच्छरदानी,
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद आधारित
  • चमड़े का जैकट,
  • चमड़े का जूता,
  • चमड़े के बैग,
  • बेल्ट,
  • वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,
  • चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण
हस्तशिल्प आधारित
  • पीतल / ब्रास नक्कासी,
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग,
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण,
  • जूट आधारित क्राफ्ट,
  • लाह चूड़िया निर्माण,
  • गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,
  • टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
  • कुम्हार

Bihar Laghu Udyami Yojana Nodal Officer

बिहार लघु उद्यमी योजना नोडल अधिकारी जानकारी निम्न दी रखी है उसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद आपको नोडल पदाधिकारी पर क्लिक करे के सारी जानकारी मिल जायेगी।

bihar laghu udyami yojana 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana Nodal Officer लिए यहाँ क्लिक करे: Click

Bihar Laghu Udyami Yojana Helpline & Contact

  • Address: उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
  • Contact Number: 1800 345 6214
  • Email: dir-td.ind-bih@nic.in

laghu udyami

Conclusion of Bihar Laghu Udyami Yojana

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बिहार लघु उद्योग भूमि योजना से जुड़ी सारी बातों को विस्तार से बताया है। दोस्तों बिहार सरकार ने राज्य में मौजूद गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया है। अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप को पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ of Bihar Laghu Udyami Yojana

✔️ बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे?

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत इसके पात्रता रखने वाले परिवारों को दो-दो लाख रुपए मिलेंगे।

✔️ बिहार लघु उद्गम योजना के अंतर्गत कितने परिवारों को मदद मिलेगी?

बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 94 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।

✔️ बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई किस वेबसाइट से होती है?

बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई इसके ऑफिशल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाकर होती है।

Leave a Comment