UP Bhulekh Khatauni Portal 2025: उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी ऑनलाइन चेक करें – पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, और अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- खसरा, खतौनी, गाटा संख्या, भू नक्शा, आदि को घर बैठे मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते हैं, तो UP Bhulekh Khatauni Portal आपके बहुत काम का है। यह पोर्टल प्रदेश के सभी नागरिकों को उनकी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारियां और ऑनलाइन दाखिल खारिज जैसे प्रक्रियाओं तक पहुंच प्रदान करती है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल की सहायता से इन सभी चीजों तक पहुंच सकता है।

यदि आप भी UP Bhulekh Portal द्वारा प्रदान की जा रही इन सभी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, या फिर ऑनलाइन दाखिल खारिज जैसी गतिविधियों को करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UP Bhulekh Khatauni Portal क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की जमीन संबंधी सभी जानकारी तथा दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए UP Bhulekh Khatauni Portal की शुरुआत की। यह पोर्टल राज्य के सभी नागरिकों को रियल टाइम खतौनी की नकल देखने, सरकारी भूमि को खोजने, भू नक्शा देखना, विवादित जमीन की जानकारी देखना, अपनी जमीन की गाटा संख्या देखने, खतौनी का कोड जानने जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है।

UP Bhulekh Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी लैंड रिकॉर्ड अब ऑनलाइन हो गए हैं। इसी Bhulekh UP के माध्यम से कोई भी व्यक्ति की District UP पोर्टल पर जाति, आय, तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ साल पहले यह सभी प्रक्रियाएं ऑफलाइन थी तथा लोगों को अपनी जमीन की नकल निकलवाने, दाखिल खारिज करने जैसे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब प्रदेश की 25 करोड़ से अधिक की जनसंख्या UP Bhulekh Khatauni Portal का लाभ ले रही है।

ऐसे में यदि कोई दूसरे की जमीन पर अपना दावा भी करता है और बलपूर्वक जमीन को हथियाना की सोचता है, तो ऑनलाइन दर्ज की हुई सभी जानकारी के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों पर शिकंजा भी कसा जा सकता है। आप हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से UP Bhulekh Portal की सभी जानकारी तथा इसके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं तक बिना किसी झंझट के सीधे पहुंच सकेंगे।

UP Bhulekh Khatauni Portal 2024: Overview

आर्टिकल का नाम  UP Bhulekh Khatauni Portal
किसने शुरू किया उत्तर प्रदेश सरकार ने
वर्ष 2015
योजना का उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्रदान करना।      
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

UP Bhulekh Portal पर आपको जमीन से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ मिलेगा जैसे-

  • खसरा तथा खतौनी की नकल देखना।
  • अपनी जमीन या भूखंड की गाटा संख्या को देखना।
  • गाटा या भूखंड का यूनिक कोड जानना।
  • विवाद ग्रस्त जमीन की स्थिति को देखना।
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानना।
  • अंश निर्धारण के मामले में खतौनी की नकल देखना।
  • शत्रु संपत्ति तथा निष्क्रांत संपत्ति को देखना।
  • रियल टाइम खतौनी की नकल तथा डैशबोर्ड को देखना।
  • कौन सी भूमि सरकारी है, इसकी जानकारी लेना।
  • किसी मामले में शिकायत दर्ज करना और शिकायत की स्थिति जानना।
  • पंजीकरण करना।
  • अन्य उपयोगी पोर्टल जैसे जैम पोर्टल, ई डिस्टिक पोर्टल, स्टांप एवं रजिस्ट्री पोर्टल, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, राजस्व विभाग पोर्टल, आदि के लिए डायरेक्ट लिंक के एक्सेस प्राप्त करना।

UP Bhulekh Portal पर उपलब्ध भूमि अभिलेख से संबंधित जानकारी

  1. भूमि धारक के भूमिका आकर
  2. खाता धारकों के नाम तथा संख्या
  3. खाता संख्या का विवरण तथा खसरा संख्या
  4. किसी भी संपत्ति के बदले किए गए लेनदेन का इतिहास जिसमें तीसरे पक्ष के दावे बंधक आदि शामिल है।

UP Bhulekh Portal का उपयोग कौन कर सकता है?

UP Bhulekh Khatauni Portal का उपयोग वैसे तो संबंधित सरकारी अधिकारी कर सकते हैं। लेकिन कोई भी नागरिक जो जमीन के किसी विवाद या लाभ से संबंधित जानकारी लेना चाहता है, वह भी पोर्टल पर जाकर उसका उपयोग कर सकता है।

UP Bhulekh Portal का उपयोग कैसे करें?

UP Bhulekh Portal सभी विजिटर को काफी वृहद जानकारी प्रदान करती है इसीलिए यह जानना जरूरी है कि हम पोर्टल पर मौजूद विकल्पों का उपयोग कैसे करें? जब आप UP Bhulekh Portal के होम पेज पर पहुंचते हैं तो कई विकल्प दिखाई देते हैं-

  • अब यदि आप अपनी खतौनी की नकल देखना चाहते हैं। तो रियल टाइम खतौनी की नकल देखने पर CLICK करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें। खतौनी की नकल देखने की पूरी जानकारी नीचे एक अलग हेडिंग में दे दी है।
  • अधिकार अभिलेख वाली खतौनी की नकल देखना चाहते हैं तो खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखे पर CLICK करके, आगे की सभी जानकारी दर्ज करके आप नकल देख सकते हैं।
  • यदि आप अपने जमीन का यूनिक कोड जानना चाहते हैं तो भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने पर CLICK कर दें। और यदि अपनी जमीन के विक्रय की स्थिति जानना चाहते हैं तो भूखंड/गाटे के विक्री की स्थिति जाने पर CLICK करके आगे बढ़े।
  • यदि आप अपने गांव के राजस्व ग्राम संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं। तो होम पेज पर राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति पर CLICK करें और बाद में तहसील, जनपद, ग्राम, आदि का चयन करके आगे बढ़े।
  • इसके अलावा यदि आप अपनी भूमि का या भूखंड का नक्शा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://upbhunaksha.gov.in/#home-pane पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके आप आसानी से अपनी भूमि खंड का नक्शा देख सकते हैं।
  • इन सबके अतिरिक्त यदि आप निष्क्रांत संपत्ति शत्रु संपत्ति आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो होम पेज पर संबंधित विकल्प पर CLICK करके मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करते हुए आगे बढ़े।
  • इन सुविधाओं के अतिरिक्त यदि आप शिकायत पंजीकरण करना चाहते हैं या फिर शिकायत की स्थिति जानना चाहते हैं तो UP Bhulekh Portal के होम पेज पर नीचे की तरफ आकर शिकायत पंजीकरण या शिकायत की स्थिति जाने पर CLICK कर दें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करते हुए आगे बढ़े।

इन सबमे से कुछ अधिक उपयोगी सेवाओं का लाभ कैसे ले इसके बारे में नीचे विस्तार से दिया है।  

UP Bhulekh Portal पर खतौनी की नकल कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के माध्यम से आप अपनी खसरा खतौनी को ऑनलाइन देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें-

UP Bhulekh Khatauni Portal

  • अब होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से रियल टाइम खतौनी की नकल देखे पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपसे एक कैप्चा कोड दर्ज करने को कहा जाएगा जिसको दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।

up bhulekh khatauni

  • अब अगले पेज पर आपको अपने जिले, तहसील, तथा गांव का चयन करना होगा।
  • गांव का चयन करने के लिए आप दिए गए अक्षरों में से अपने गांव के नाम का अक्षर को चुनकर सहायता ले सकते हैं।
  • अब अगले पेज पर खसरा या गाटा संख्या दर्ज करने को कहा जाएगा।

UP Bhulekh Portal

  • आप चाहे तो अपनी खाता संख्या के द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा, या भूमि श्रेणी के द्वारा खतौनी की नकल देख सकते हैं।
  • जिस माध्यम से नकल देखना चाहते हैं उस पर CLICK करके संबंधित जानकारी को दर्ज करें और खोजें पर CLICK कर दें
  • अब संबंधित विवरण को सेलेक्ट करके उद्दरण देखें पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपसे एक बार फिर कैप्चा कोड दर्ज करने को कहा जाएगा, जिसे दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट पर CLICK करेंगे तब आपकी स्क्रीन पर खतौनी की नकल आ जाएगी।

भूखंड या गाटे अर्थात अपनी जमीन का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले UP Bhulekh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना जिला, तहसील, गांव, आदि का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद सबमिट कर अगले पेज पर आपको अपनी खसरा संख्या को दर्ज करनी होगी।
  • अंत में खोजें के बटन पर CLICK कर दें
  • इस तरह आप अपनी जमीन का यूनिक कोड देख सकते हैं ।

खसरा देखने की प्रक्रिया?

  • खसरा देखने के लिए आपको UP Bhulekh Portal के माध्यम से UP Khasra Portal पर जाना होगा।
  • इसके लिए UP Bhulekh Portal के होम पेज पर नीचे की तरफ दिए गए खसरा पोर्टल पर CLICK कर दें।
  • अब आपको यूपी के खसरा पोर्टल पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां पर मेनू में खसरा देखें पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपसे कैप्चा कोड दर्ज करने को कहा जाएगा, उसे दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।
  • अगले पेज पर आपको अपना जनपद, तहसील, तथा गांव का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपनी खसरा संख्या, यूनिक कोड, खाता संख्या, तथा खातेदार के नाम के माध्यम से खसरे को खोज सकेंगे।
  • इनमें से किसी एक का चयन करके उस जानकारी को दर्ज करें तथा खोजें पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके खसरा की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

भूलेख खसरा लॉग इन कैसे करें?

  • भूलेख खसरा लॉग इन करने के लिए UP Bhulekh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर खसरा पोर्टल पर CLICK करें।
  • अब आप UP Khasra Portal पर रि-डायरेक्ट कर दिए जाएंगे।
  • UP Khasra के होम पेज पर मेनू में खसरा लॉग इन पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही ड्रॉप डाउन मेनू में फिर से खसरा लॉग इन पर CLICK कर दें।
  • अब आप अपनी जरूरत के अनुसार श्रेणी को चयन करें, जैसे- बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट, जिला रिपोर्ट, तहसील रिपोर्ट, रेवेन्यू इंस्पेक्टर रिपोर्ट, या लेखपाल हल्का लॉग इन।
  • किसी एक का चयन करने के बाद अगले पेज पर आपको सम्बंधित जानकारी को करना होगा।
  • और अंत में कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉग इन पर CLICK कर दें।
  • इस तरह आप भुलेख खसरा पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे ।

खतौनी लॉग इन कैसे करें?

  • सबसे पहले UP Bhulekh Portal अप भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ दिए गए खतौनी लॉग इन पर CLICK करें।
  • अब आप एक नए पेज के लिए रि-डायरेक्ट कर दिए जाएंगे, जहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार श्रेणी चुनकर उस पर CLICK करना है।
  • अगले पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करके लॉग इन पर CLICK कर दें ।

अपनी भूमि या भूखंड के विवाद ग्रस्त होने की स्थिति को देखने की प्रक्रिया?

  • उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर भूखंड/गाटे के बाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने पर CLICK कर दें।
  • अगले पेज पर आपको अपने जिले, तहसील, तथा ग्राम का चयन करना होगा।
  • सभी को चयन करने के बाद अगले पेज पर आपको खातेदार का नाम, गाटा संख्या, आदि में से किसी एक के माध्यम से अपनी जमीन को खोजना है।
  • अंत में उद्दरण देखें पर CLICK कर दें।
  • इस तरह आपकी भूमि के विवादित होने की स्थिति का पता चल जाएगा।

अपनी जमीन या भूखंड का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • भूखंड का ऑनलाइन नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको UP Bhuनक्शा Portal की आधिकारी वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/#home-pane पर जाना होगा।
  • आप होम पेज पर आपको अपना प्लॉट नंबर दर्ज करना होगा।
  • नंबर दर्ज करते ही आपके सामने आपका प्लॉट की सभी जानकारी तथा नक्शा आ जाएगा।

Leave a Comment